एयर स्ट्राइक: 32 दिन बाद बालाकोट पहुंचे रिपोर्टर्स, माना पहले जैसा यहां कुछ भी ठीक नहीं

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – पुलवामा हमले के 13 दिन बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के ठिकानों का खात्मा कर दिया था। भारत भले ही बालाकोट में एयर स्ट्राइक की बात दुनिया के सामने पुरजोर तरीके से रखता रहा हो लेकिन पाकिस्तान इस एयर स्ट्राइक को मानने से इनकार करता रहा है। बालाकोट एयरस्ट्राइक के 32 दिन बाद अब पाकिस्तान की सेना पत्रकारों के एक ग्रुप को लेकर गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बालाकोट के कुछ इलाकों को अभी भी पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बलों ने घेर रखा है और यहां पर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर स्ट्राइक की गई है उस पूरे इलाके को पाकिस्तान की फ़्रंटियर कोर की निगरानी में रखा गया है। सूत्रों की मानें तो 28 मार्च को पाकिस्तान की सेना ने पाकिस्तान के आठ मीडिया ग्रुप के पत्रकारों को बाकायदा सर्विस हैलिकॉप्टर से उस इलाके का दौरा कराया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक पत्रकार बालाकोट में ही रहे। इस दौरान मीडिया को ये बताने की कोशिश की गई कि भारत बालाकोट के बारे में जो बयान दे रहा है वैसा यहां पर कुछ भी नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक वहां पर कई ऐसी जगह को ढक दिया गया था, जहां स्ट्राइक के सबूत मौजूद थे। पाकिस्तान सेना की ओर से इस तरह का माहौल बनाया गया कि लगे जैसे बालाकोट में सबकुछ पहले जैसा ही है और कुछ हुआ ही नहीं हुआ है। पत्रकारों को वहां के एक मदरसे में तीन सौ से भी ज़्यादा बच्चे से भी मुलाक़ात करवाई गई और उनका विडियो भी बनवाया गया। खास बात ये है कि पूरा इलाका पाकिस्तान की फ़्रंटियर कोर की निगरानी में है। इसी से साफ हो जाता है की कैसे पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को पहले जैसा कराने में एक महीने का समय लगा दिया।

You might also like
Leave a comment