कोरोना को मात देने वाले ट्रंप का अजीबोगरीब दावा, कहा-मास्क पहनने वाले ज्यादा संक्रमित होते हैं

0

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम – कोरोना से ठीक होने के बाद चुनावी अभियानों में भी हिस्सा ले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अजीबोगरीब दावा किया है। उनका कहना है कि फेस मास्क पहनने वाले लोग ज्यादा कोरोना संक्रमित होते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के अर्थ चाहें जो हों, लेकिन अक्सर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल से दूर देखा जाता रहा है। कम से कम फेस मास्क के संबंध में। कई बार बिना मास्क के ही वे व्हाइट हाउस की कांफ्रेंस और रैलियों में दिखाई दिए हैं। पेनसिलवेनिया स्थित जॉन मुर्था जॉन्सटाउन के कैंब्रिया काउंटी एयरपोर्ट पर एक रैली को संबोधित करने के दौरान तो ट्रंप ने अपने चेहरे पर लगा मास्क उतारकर वहां मौजूद समर्थकों की तरफ फेंक दिया था। अनेक सार्वजनिक कार्यक्रमों में बिना मास्क वे कैमरों में कैद हो चुके हैं। इससे पहले भी ट्रंप ने जब कोविड-19 से सही होने का दावा किया था, तब उन्होंने सभी पत्रकारों के सामने अपना मास्क उतार दिया था।

गुरुवार को मियामी में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे व्हाइट हाउस में 26 सितंबर को आयोजित उस सभा के बारे में पूछा गया था, जिसमें काफी लोग शामिल हुए थे। इस सभा में ज्यादातर लोग बिना फेस मास्क के नजर आए थे। इतना ही नहीं इस सभा के बाद राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप समेत कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस वजह से ऐसा माना जा रहा था कि इस सभा से ही इन सभी लोगों में संक्रमण फैला है।

वहीं अगर एरिजोना की बात याद करें तो यहां एक मास्क बनाने वाली फैक्ट्री के दौरे पर आए ट्रंप को मास्क पहनने के फायदे गिनाते हुए देखा गया था। हालांकि इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप खुद मास्क पहने नजर नहीं आए। ट्रंप फैक्ट्री में जहां टहल रहे थे, वहां पर चेतावनी दी गई थी कि यहां पर मास्क पहनना जरूरी है।

सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं बल्कि हनीवेल कंपनी के सीईओ डेरियस, वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क समेत अन्य कुछ अधिकारियों ने भी मास्क नहीं पहना था। इससे पहले भी सार्वजनिक जगह पर डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस कई बार मास्क नहीं पहने दिखाई दिए हैं। विपक्षी पार्टी की ओर से आरोप लगाया जाता रहा है कि जब देश का राष्ट्रपति मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहा है तो देशवासी किस तरह नियमों का पालन करेंगे।

You might also like
Leave a comment