Amol Kolhe | गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार में मिले कीड़े, राज्यभर में खलबली! अमोल कोल्हे भड़के, कहा ”पोषण आखिर किसका हो रहा?” (Video)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Amol Kolhe | गर्भवती महिला के पोषण आहार में कीड़े मिलने की चौंकाने वाली घटना शिरुर तालुका के आंबले गांव से सामने आने से राज्यभर में खलबली मच गई है. इसकी वजह से सभी गर्भवती महिलाओं की जान को खतरा पैदा हो गया है. इस मामले में शिरुर निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार अमोल कोल्हे आक्रमक हो गए है. उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को फटकार लगाई है. (Amol Kolhe)

अमोल कोल्हे ने कहा कि, सत्ताधारियों का ध्यान केवल और केवल चुनाव पर है. इस वजह से प्रशासन को खुला छोड़ दिया गया है. असली सवाल यह है कि आखिर पोषण किसका हो रहा है. गर्भवती माताओं और पेट में पल रहे बच्चों का पोषण करने की बजाए सत्ताधारी करीबी ठेकेदारों का पोषण कर रहे है.

अमोल कोल्हे ने कहा कि बाजार से पूराना माल कम कीमत पर खरीद कर ऊंची कीमत में बेचने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करें. बाजार से एक्सपायरी डेट वाले खराब हो चुके पुराना माल खरीदकर और उसे ऊंची कीमत में ठेकेदारों द्वारा बेचने की पूरी श्रृंखला सामने आ रही है. इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. यह मांग कोल्हे ने की है.

शिरुर तालुका के आंबले की गर्भवती महिलाओं के लिए राशन में कीड़े व सोनकीडे मिले है. इस आहार के गुड़ और काजु में कीड़े मिले है. यह पोषण आहार कई गर्भवती महिलाओं को देने का खुलासा होने से खलबली मच गई है. इस गंभीर मामले के सामने आने से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा होने की संभावना है. गर्भवती महिलाओं की जान को भी खतरा पैदा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Murlidhar Mohol |  सफलता के ‘शिखर’ पर पहुंचने के लिए प्रकृति प्रेमियों का साथ उर्जा देगा : मुरलीधर मोहोल

Pune Lok Sabha Election 2024 | लोकसभा का प्रचार करे कि पार्टी का अंदरुनी विवाद मिटाए? रवींद्र धंगेकर परेशान, कांग्रेस की कसरत, शहर आघाडी में भी…

NMV School Pune | शिक्षिका द्वारा विद्यार्थी की लात घूसों से पिटाई, पुणे के स्कूल की चौंकाने वाली घटना; VIDEO देखकर पुणेकर भड़के

You might also like
Leave a comment