विरोधी हैरान…एक लाख मौतों की तरफ अमेरिका, फिर भी स्कूलों के बाद अब चर्च-मस्जिदें खोलना चाहते हैं ट्रंप

0

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाइन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्कूलों को खोलने की जिद के बीच शुक्रवार को ये कहकर सबको चौंका दिया कि चर्चों और मस्जिदों को भी जल्द से जल्द खोल देना चाहिए। ट्रंप ने कहा है कि प्रांतों में चर्च खोल देने चाहिए, क्योंकि अमरीका में प्रार्थनाओं की ज़रूरत है। जानकारों का मानना है कि ट्रंप अपनी बात मनवाने के लिए प्रांतों को मिलने वाली सहायता में कटौती कर सकते हैं।

बरस रहे हैं ट्रंप : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 महामारी के दौरान अपने दावों के विपरीत बात करने वाले डॉक्टरों और वैज्ञानिकों पर बरस रहे हैं। इस सप्ताह न केवल उन्होंने दो वैज्ञानिक अध्ययनों को नकार दिया, बल्कि बिना सबूतों के यह भी कह दिया कि ये अध्ययन करने वाले लोग राजनीति से प्रेरित हैं और कोरोना वायरस पाबंदियों को खत्म करने के उनके प्रयासों पर पानी फेरना चाहते हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ट्रंप की राय अलग : अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलंबिया विश्वविद्यालय के मेलमेन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अध्यनन को लेकर भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी। अध्ययन में कहा गया था कि अगर एक सप्ताह पहले सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियमों का पालन किया गया होता तो संक्रमण के लगभग 61 प्रतिशत और मौत के 55 प्रतिशत मामले कम सामने आते। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को इस अध्ययन को नकारते हुए कहा, ‘कोलंबिया एक बहुत उदारवादी संस्थान है। मुझे लगता है कि उनका यह अध्ययन राजनीति से प्रेरित है।

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर भी घिरे ट्रंप : जब ट्रंप की सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के वित्तपोषण से किए गए अध्यनन में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के इस्तेमाल को लेकर आगाह किया गया तो ट्रंप ने उसे भी खारिज कर दिया। ट्रंप ने इस सप्ताह बताया कि वह खुद कोरोना वायरस से बचने के लिये इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ठुकराए आरोप : उधर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा है, ‘यह कहना कि राष्ट्रपति, वैज्ञानिक आंकड़ों या वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण कार्यों को महत्व नहीं देते, पूरी तरह गलत है। उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये आंकड़ों पर आधारित कई फैसले लिये हैं। इनमें अधिक संक्रमित आबादी वाले इलाकों में जल्द यात्रा प्रतिबंध लगाने जैसा फैसला शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रपति ने टीका विकसित करने के प्रयास तेज करने और वायरस के प्रसार को रोकने लिये पहले 15 तथा उसके बाद में 30 दिन के लिये दिशा-निर्देश जारी करने जैसे कदम भी उठाए। साथ ही उन्होंने अमेरिका में लॉकडाउन खोलने को लेकर गवर्नरों को स्पष्ट और सुरक्षित रास्ते भी बताए।

You might also like
Leave a comment