बैंक फ्रॉड : देशभर के बैंकों में 71 हज़ार करोड़ का घोटाला 

0
नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाइन – देशभर के बैंकों में होने वाले आर्थिक घोटाले में पिछले आर्थिक वर्ष (2018-19 ) में नंबर काफी ऊंचा रह । 2018-19 में विभिन्न बैंकों में हुए आर्थिक घोटाले में 6,800 मामले सामने आये और घोटाले के आंकड़ा करीब 71,500 करोड़ रुपए तक पहुंच गया । यह चौंकाने वाली जानकारी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सोमवार को दी. एक पत्रकार ने सुचना के अधिकार के तहत इस संबंध में जानकारी मांगी थी । व्यवसायिक और चुने गए वित्तीय संस्था को मिलकर पिछले आर्थिक वर्ष में 71 हज़ार 542. 93 करोड़ रुपए का आर्थिक घोटाला हुआ । पिछले आर्थिक वर्ष की तुलना में घोटाले में 73% की वृद्धि हुई. आरबीआई ने अपनी जानकारी में यह साफ़ किया है ।
2017-18  में बैंकों से 41 हज़ार 167 की गड़बड़ी 
2017-18 के आर्थिक वर्ष में बैंकों में 41 हज़ार 167 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था । उस वक़्त आर्थिक गड़बड़ी के 5 हज़ार 916 मामले सामने आये थे । पिछले 11 आर्थिक वर्ष की बात करे तो इन अवधि में बैंकों में हुए आर्थिक घोटाले में करीब 53 हज़ार 334 मामले दर्ज किये गए । इन घोटालों में कुल 2. 05 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की गई ।
पूर्व सीएमडी सहित 15 अधिकारियों पर कार्रवाई 

सीबीआई ने पिछले आर्थिक वर्ष में दो सरकारी बैंकों के सीनियर अधिकारियों को इन घोटालो में गिरफ्तार किया था । आईडीबीआई बैंक में 600 करोड़ रुपए के घोटले के मामले में सीबीआई ने बैंक के पूर्व सीएमडी सी. शिवशंकरन सहित 15 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी ।

You might also like
Leave a comment