Pune Crime News | कोंढवा : गलत नाम धारण कर कर शादी का झांसा देकर किया बलात्कार; 26 लाख की ठगी

Cheating Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | गलत नाम बताकर युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया. इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के बिजनेस में नुकसान होने की बात कहकर २६ लाख ६० हजार रुपए का कर्ज लेने के लिए कहकर ठगी करने की घटना सामने आई है.(Pune Crime News)

इस मामले में एक 3० वर्षीय युवती ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार अमित चव्हाण (पूरा नाम व पता मालूम नहीं) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने विवाह के लिए एक वेबसाइट पर प्रोफाइल तैयार किया था. इसमें अपना नाम छिपाकर अमित चव्हाण ने खुद को रोहित राजाराम देशमुख बताया. शिकायतकर्ता को शादी का झांसा देकर अलग अलग जगह ले जाकर शिकायतकर्ता से शारीरिक संबंध बनाया. साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया.

खुद के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के बिजनेस में नुकसान होने की बात बताकर शिकायतकर्ता को कर्ज लेने के लिए मजबूर किया.
इसमें से २६ लाख ६० हजार रुपए आरोपी ने लिए.
उसे कर्ज का हफ्ता भरने के लिए कहने पर उसने इंकार करते हुए उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
शिकायतकर्ता ने जब पता किया तो पता चला कि आरोपी ने अपना असली नाम छुपाया है.
इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस उपनिरीक्षक सोनवणे मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

IPS Rajnish seth – MPSC Chairman | महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) को मिला अध्यक्ष; 
राज्य के पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ के पास पदभार; नये DGP कौन?

Pune Crime News | म्हालुंगे : कंपनी का गेट जल्‍द नहीं खोलने पर बेहोश होने तक सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई