IPL 2020 को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, खेला जा सकता है अक्टूबर-नवंबर में!

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों सहित सभी हिस्सेदारों को इशारा कर दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजित कराने का ख्वाब मरा नहीं है और इसके 13वें संस्करण के आयोजन की उम्मीद बराबर बनी हुई है। गांगुली ने कहा कि महामारी के बावजूद इस निलंबित प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिये सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। गांगुली ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड की बैठक के बाद राज्य संघों को यह पत्र भेजा है जिससे लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष आईपीएल के आयोजन के प्रति आशान्वित हैं।

भारत में कोविड-19 महामारी के कारण अभी तक 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इसी वजह से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था। गांगुली ने लिखा है, ‘बीसीसीआई इस साल आईपीएल के आयोजन के लिये सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहा है जिसमें खाली स्टेडियमों में खेलना भी शामिल है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारक, प्रायोजक और सभी हितधारक इस साल आईपीएल के आयोजन की संभावना को लेकर उत्सुक हैं।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने ये भी कहा, ‘हाल में भारत और आईपीएल में भाग लेने वाले अन्य देशों के खिलाड़ियों ने इस साल के आईपीएल का हिस्सा बनने के प्रति अपनी उत्सुकता दिखाई। हम आईपीएल के आयोजन को लेकर आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही इस बारे में कोई फैसला करेगा।’

कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाता है तो आईपीएल उस समय आयोजित किया जा सकता है। यानि की आईपीएल का आयोजन अक्टूबर नवंबर की विंडो में हो सकता है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के भविष्य पर फैसला अगले महीने तक टाल दिया है। गांगुली ने इसके साथ ही कहा कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम पर भी काम रहा है जिससे रणजी टूाफी, दलीप ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी जैसे टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धी और व्यावहारिक बने रहें।

अपने पत्र में बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया कि लॉकडाउन के दौरान बोर्ड से जुड़े सभी व्यक्तियों की बकाया राशि का भुगतान हो सके। उन्होंने कहा, बोर्ड ने लॉकडाउन के दौरान कोशिश की कि जिनकी भी भुगतान करने लायक राशि बोर्ड के पास लंबित है उसका भुगतान कर दिया जाए। जिन बोर्ड्स ने सही तरीके से अपने खाते और खर्च का ब्यौरा दिया था उन्हें पहले ही बोर्ड की तरफ से आवंटित राशि मिल चुकी है। बीसीसीआई कागजी कार्रवाई पूरी होते ही बाकी बोर्ड्स की बकाया राशि का भुगतान भी जल्द से जल्द कर देगा।

You might also like
Leave a comment