Benzer Paints | नए रंगरूप के कारण बेंजर पेंट के मांग में वृध्दी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Benzer Paints | दशहरा – दिवाली रंगो को त्यौहार कहा जाता है। हरएक अपने घरों को विविध प्रकार के रंगोसे नया रूप देने की कोशिश करता है। रंगो की मांग को देखतेहुए बेंजर पेंटसने ग्राहकों के लिए नई सौगात लातेहुए गुणवतापुर्ण नएरंग रूप में पेंटस की श्रृखला पेश की थी, जिसे लोगोंने पसंद किया। जिसके चलते बेंजर पेंटस की मांग में वृध्दी हुई है। ऐसी जानकारी बेंजर पेंटस के संचालक प्रदीप अग्रवाल ने दी है।

पेंटस के क्षेत्र में उभर रहा बेंजर पेंटस ने अपना रंगरूप बदलते हुए नागरिकां की मांग और गुणवता (क्वॉलिटी) पर लक्ष केद्री कर वही दाम में बेहतर क्वॉलिटी देने के कारण आज मांग में वृध्दी हो रही है। हरएक व्यक्ती अपने घर को हमेशा नया देखना चाहता है, इसी कारण पेंट के माध्यमसे घर को नया जैसा रंखने की कोशिश करता है। इसी कोशिश को सफल बनाने के उद्देशसे विविध पेंट की श्रृखंला पेश की है। उल्लेखनीय है कि पुणे मुंबई, कोल्हापुर, नागपुर सहित संपुर्ण महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरला, तमिलनाडू में बेंजर पेंटस की बिक्री की जाती है। इसीके साथ देश के राज्यों में विस्तार करने की योजना करने का लक्ष रखा है। ऐसा भी प्रदीप अग्रवालने कहा।

अपने देश में पेंटस् बिक्री संबंधी जानकारी देते हुए प्रदीप अग्रवाल ने कहा की, संपुर्ण देश में जो पेंटस् बिकता है उसमें से 70 प्रतिक्षत डेकोरेटीव्ह पेंटस् का प्रयोग घरों के लिए होता है तो 30 प्रतिक्षत इंडस्ट्रीयल पेंटस् की बिक्री होती है। देशमें करिबन 70 हजार करोड का पेंटस हर साल बेचा जाताहै और यह प्रति वर्ष 12 से 15 प्रतिक्षत वृध्दी होती है। अगले पाच सालों में 70 हजार करोड से बढकर दो गुना होने की संभवाना है। इसी को देखते हुए बेंजर पेंटसने अपना रंगरुप बदला है और संपुर्ण भारत में विस्तार का लक्ष रखा है। बेंजर पेंटस विविध पेंटस् एवं वॉटरफ्रूप पेंटस्, ऐक्रेलिक प्राइमर, ऐक्रेलिक डिस्टेंपरपेंट, ऐक्रेलिक बाहरी इमल्शन पेंट, पाउडर पुट्टीजल, सजावटी पेंट, वॉटर आधारित प्राइमर सीमेंट पेंट्स बाहरी दीवार पेंट आदी का उत्पादन किया जाता है। इसीप्रकार वॉटरप्रूफिंग के लिए सबसे बेहतर और लंबे समय तक टिका रहने वाला पेंट भी पेश किया गया है। कंपनी का दावा इस नए प्रोडक्ट से आपकी छत को मजबूती मिलेगी। साथ ही छत में मौजूद दरारों की वजह से होने वाले लीकेज और वाटर सीपेज से आप लंबे समय तक छुटकारा पा सकते है।

प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि कंपनी गत 40 वर्षो से पेंटस् क्षेत्र में कार्यरत है।
गत 40 वर्षो से अपने मूल्यवान ग्राहकों के इस अटूट रिश्ते को और अधिक मजबूती देना चाहती है।
साथ ही उनके विश्‍वास पर खरा उतरने की कोशिश करती है। कंपनी की लगातार यह कोशिश है कि वे अपने ग्राहकों को एक आरामदायक और सुखद अनुभव दे सके।बेंजर पेंटस की गुणवता को देखतेहुए उन्हें विविध अवॉर्डसे भी नवाजा गया है। इसीप्रकार वह सामाजिक कार्यों में भी सदा अग्रसर रहते है।

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Dil Ek Mandir | दिल एक मंदिर’ हिंदी फिल्म की घोषणा ! प्रसिद्ध उद्यमी अशोक नाईकरे पाटिल फिल्म निर्माण क्षेत्र में !

You might also like
Leave a comment