मोदी सरकार का बड़ा फैसला…मार्च 2021 तक कोई भी नई सरकारी स्कीम शुरू नहीं होगी, अब खेती से ही आस

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोविड 19 संकट और लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला लिया है। आदेश के मुताबिक मार्च 2021 तक कोई भी नई स्कीम शुरू नहीं होगी। हालांकि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत की गई घोषणाओं के लिए खर्च जारी रहेगा। बता दें कि देश का आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आर्थिक सुधारों के साथ-साथ कुल 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है।

इकोनॉमी को तगड़ा झटका लगा है : कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू हुए लॉकडाउन से देश की इकोनॉमी को काफी झटका लगा है। कई क्षेत्रों में लंबे समय तक काम बंद रहा, जिसके चलते हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ। हर कारोबारी सेक्टर से बुरी खबरें आ रही हैं तो वहीं एक मात्र कृषि ऐसा सेक्टर है, जहां से अच्छी उम्मीद बंधी है। कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट में कृषि क्षेत्र एकमात्र सकारात्मक संकेत देने वाला क्षेत्र बना हुआ है। कृषि क्षेत्र में साल 2020-21 के दौरान 2.5 फीसदी वृद्धि की संभावना है, एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। लॉकडाउन के बावजूद घरेलू खंड में दूध की खपत काफी हद तक स्थिर रही है। दूध की कुल खपत में 15-20 फीसदी का योगदान करने वाले होटल और रेस्तरां क्षेत्र से भी उम्मीद है कि लॉकडाउन हटाने के बाद धीरे-धीरे इसकी मांग में सुधार होगा।

You might also like
Leave a comment