बड़ी खबर : कोरोना से स्पेन के 2 खेल पत्रकारों की मौत

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच स्पेन से एक बड़ी खबर सामने आई है। अब इस बीमारी की वजह से स्पेन में 2 खेल पत्रकारों की मौत हो गई है।  इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक 59 साल के जोस मारिया कैनडेला और 78 साल के थॉमस डिएज वाल्डेस की इस महामारी से मौत हो गई।

https://twitter.com/AIPSmedia/status/1240989284494200832

जानकारी के मुताबिक, मृतक जोस रेडियो नेशनल डे स्पेन के लिए काम करते थे और थॉमस मोटरप्वाइंट नेटवर्क एडिटर्स के डायरेक्टर जनरल थे। इसके साथ ही वो 30 साल तक स्पेन के अखबार एएस के रिपोर्टर भी थे। खबर के मुताबक जोस का निधन कोरोना वायरस की वजह से हुआ है।  वो अपने घर में अकेले मृत पाए गए। इस बीच बता दें कि भारत में भी यह महामारी तेजी से बढ़ रहा है।

देश में कोरोना के अब तक 250 मामले सामने आए हैं। इससे अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी के रोकथाम के लिए अब तक कोई दवा इजाद नहीं हो पाई है। जिससे लोग बहुत डरे हुए है।

You might also like
Leave a comment