बड़ी खबर : भारत में कोरोना वायरस की ‘दवा’ के ट्रायल को मिली मंजूरी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दुनिया की कई देशों की नजर अब भारत पर है। दरअसल कोविड-19 को लेकर भारत में 30 से अधिक वैक्सीन विकास के विभिन्न चरणों में हैं और इनमें कुछ ट्रायल के लिए तैयार हैं। इसकी जानकारी विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालही में दी थी। जानकारी के मुताबिक, पीएम ने कोरोना वायरस टीका विकास पर मंगलवार को एक कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता की थी।

इस बीच अब अब वैज्ञानिकों ने इसका इलाज ढूंढने के लिए नए प्रयोग शुरू किए हैं। इसी कड़ी में अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने फेविपिराविर नामक एंटी वायरल दवा का देश में ट्रायल शुरू करने की मंजूरी दे दी है। मोदी की अध्यक्षता वाले वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने इसकी मंजूरी मिलने के बाद अगले हफ्ते इसका ट्रायल शुरू करने का फैसला किया है।

जानें क्या है फेविपिराविर –
सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर मांडे ने बताया कि फेविपिराविर एक ऐसी दवा है जो पहले से इन्फ्लूएंजा के इलाज में भारत समेत कई देशों में प्रयोग हो रही है। हमें उम्मीद है कि इससे कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस दवा के जरिए कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए सीएसआईआर और एक अन्य कंपनी ने इजाजत मांगी थी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले हफ्ते तक हम इस पर काम शुरू कर देंगे।

फेविपिराविर एक सुरक्षित दवा –
आगे उन्होंने बताया कि डॉ. शेखर मांडे ने बताया कि फेविपिराविर एक सुरक्षित दवा है और इसके ट्रायल में सीधे फेज-2 का परीक्षण शुरू किया जा सकता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसका ट्रायल एक महीने में पूरा हो जाएगा। उम्मीद है ट्रायल के नतीजे बेहतर आएंगे।

You might also like
Leave a comment