Bird Flu : महाराष्ट्र के 9 जिलों में पंहुचा बर्ड फ्लू, अब तक 3,378 पक्षियों की मौत
परभणी : ऑनलाइन टीम – कोरोना के साथ-साथ देश में बर्ड फ्लू का कहर शुरू है। देश के कई जिलों में बर्ड फ्लू का कहर देखा जा रहा है। इस बीमारी के चपेट में महाराष्ट्र के भी नौ जिले आ गए हैं। गुरुवार को राज्य में 382 पक्षियों की मौत हो गई। इसके साथ ही आठ जनवरी के बाद से अब तक राज्य में कुल 3378 पक्षियों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के परभणी जिले में बर्ड फ्लू से 100 से अधिक मुर्गियों की मौत की पुष्टि होने के बाद 3,400 से अधिक पक्षियों को मारा गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी में बताया कि परभणी के मुरुंबा में पिछले सप्ताह करीब 900 मुर्गियों की मौत हो गई थी। जिला प्रशासन ने इसके बाद, जहां मुर्गियों की मौत हुई, उसके एक किलोमीटर तक के दायरे में पक्षियों को मारने का फैसला किया था। परभणी के कलेक्टर दीपक मुगलिकर के मुताबिक, बुधवार को पक्षियों को मारा गया। कल रात तक 3,443 पक्षियों को मारा गया। उन्होंने बताया कि मुरुंबा गांव के निवासी एकदम ठीक हैं, किसी में फ्लू का कोई लक्षण नहीं है।