शताब्दी रॉय कल दोपहर 2 बजे पश्चिम बंगाल में करेगी धमाका, टेंशन में ममता बनर्जी
कोलकाता : ऑनलाइन टीम – पश्चिम बंगाल में चुनाव का समय नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। इससे तृणमूल प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में टेंशन बढ़ गया है। दरअसल बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उलटफेर जारी है। शुभेंदु अधिकारी के बाद अब सांसद शताब्दी रॉय भी टीएमसी को अलविदा कह सकती हैं।
शताब्दी रॉय ने पार्टी से अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया पर बयां किया है। एक फेसबुक पोस्ट में बीरभूम से सांसद और एक्ट्रेस शताब्दी रॉय ने लिखा, ‘मुझसे लोग पूछ रहे हैं कि मैं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिख रही हूं। मुझे अपने लोगों के साथ रहना पसंद है। लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं जो नहीं चाहते कि मैं आप सबके साथ रहूं। अक्सर मुझे कार्यक्रमों के बारे में सूचित नहीं किया जाता है, मैं क्या कर सकती हूं?’
आगे टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने लिखा, ‘आप सभी ने मेरा समर्थन किया है, 2009 से मुझे लोकसभा भेजा है। मुझे आशा है कि भविष्य में भी आपका समर्थन प्राप्त होगा। मेरे सांसद बनने से बहुत पहले बंगाल के लोग मुझे अभिनेत्री शताब्दी रॉय के रूप में प्यार करते थे। मैं अपने कर्तव्यों का पालन करना जारी रखूंगी।’
फेसबुक मैसेज में टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने लिखा, ‘अगर मैं कोई निर्णय लेती हूं तो मैं इसे 16 जनवरी को 2 बजे घोषित करूंगी।’