BREAKING NEWS : फ्लोर टेस्ट से तुरंत पहले कमलनाथ ने की CM पद से इस्तीफे की घोषणा

0

भोपाल: पोलिसनामा ऑनलाइन – पिछले 17 दिनों से मध्यप्रदेश की राजनीती में हुई भारी उठापठक के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आज उन्हें अपना बहुमत साबित करना था, लेकिन इसके ठीक पहले उन्होंने सरकार से विदाई ले ली.

हालांकि उन्होंने इस बड़े ऐलान के बीच भाजपा पर तीखे प्रहार किए हैं. उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी याद रखे कि कल और परसो भी आएगा. तब सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर पर अपने 22 MLA को बंधक बनाने का आरोप भी लगाया है. उनके मुताबिक भाजपा करोड़ों रुपये का खेल खेल रही है. एक महाराज और उनके 22 साथियों के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है.

हालांकि कमलनाथ ने इस दौरान अपनी उपलब्धी भी गिनाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास 15 साल  थे. लेकिन मुझे अब तक सिर्फ 15 महीने ही मिले हैं. जनता गवाह है कि इतने कम समय में हमने राज्य के लिए कितना काम किया है. लेकिन भाजपा इसे पचा नहीं पाई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमलनाथ थोड़ी देर में कभी भी राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.

You might also like
Leave a comment