जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार एक महिला IPS बनीं सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर की IG

0

श्रीनगर : ऑनलाइन टीम – जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार एक महिला आईपीएस को सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर की आईजी के रूप में नियुक्त किया गया है। महिला आईपीएस का नाम चारु सिन्हा है। अब उनके कंधे पर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए की जिम्मेदारी होगी। 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारु सिन्हा अब सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर की आईजी बनी हैं।

यह पहला मौका नहीं है, जब चारु सिन्हा को कोई कठिन कार्य दिया हो। इससे पहले वो सीआरपीएफ बिहार सेक्टर की आईजी थीं और नक्सलियों के खिलाफ मुहिम की अगुवाई कर रही थीं। चारु सिन्हा के बतौर आईजी बिहार रहते हुए सीआरपीएफ ने कई सफल नक्सल अभियान को अंजाम दिया था। इसके बाद उनका तबादला बतौर आईजी जम्मू कर दिया गया। जहां उनका लंबा और शानदार कार्यकाल था। इसके बाद सोमवार को उनका तबादला श्रीनगर सेक्टर में कर दिया गया।

You might also like
Leave a comment