चीन ने ताइवान पर हमले की धमकी दी, कहा-एकीककरण के लिए हो जाओ तैयार, वर्ना कहीं का नहीं छोड़ेंगे

0

बीजिंग : समाचार ऑनलाइन – चीन ने धमकी दी है कि अगर ताइवान एकीकरण के लिए तैयार नहीं हुआ तो उस पर हमला किया जाएगा। चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के सदस्य और जॉइंट स्टाफ डिपार्टमेंट के प्रमुख ली झुओचेंग ने कहा है कि ताइवान को आजाद होने से रोकने का अगर कोई और रास्ता नहीं बचेगा तो चीन पर उस पर हमला करेगा। वे चीन के Anti-Secession कानून के 15वीं एनिवर्सरी पर बोल रहे थे। यह कानून चीन को कानूनी अधिकार देता है कि जब ताइवान अलग होने की कोशिश करे तो उस पर सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि सालों से चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। लेकिन ताइवान में खुद की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार है।

हालांकि, चीन के विरोध की वजह से ही कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में ताइवान को जगह नहीं मिल सकी है। उसने ताइवान को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर निकलवा दिया है। यही नहीं चीन की नौसेना साउथ चाइना सी के करीब बोहाई सागर में युद्ध का महा अभ्यास कर रही है। चीन का ये अभ्यास जो एक या दो दिन नहीं, बल्कि 70 दिन तक चलने वाला है। इस युद्धाभ्यास के लिए चीन ने बोहाई सागर के 2 हजार किलोमीटर के हिस्से को बंद कर दिया है। ड्रैगन की कोशिश है कि ताइवान पर दबाव बनाया जा सके और इस दबाव के जरिए ताइवान को घुटने टेकने पर मजबूर किया जा सके।

You might also like
Leave a comment