TikTok को कड़ी टक्कर दे रहा है एक और भारतीय ऐप Chingari, प्ले स्टोर पर 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – सोशल मीडिया एप्लीकेशन टिक-टॉक का लगातार भारत में विरोध हो रहा है। पिछले कुछ समय से इस एप को बैन करने की लगातार आवाज उठ रही हैं। लोग ट्विटर पर #BanTikTok ट्रेंड करा रहे हैं। प्ले स्टोर पर भी लोगों ने इस एप को निगेटिव रेटिंग दी है। जिसके टिकटॉक की रेटिंग 4.5 से निचे आ गिरी है। यह एक बहुत ही बड़ी गिरावट है। टिक टॉक पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के आरोप लग रहे हैं।

वहीं इन सबके बीच टिकटॉक जैसा ही एक और भारतीय ऐप चिंगारी (Chingari) सभी के सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिंगारी की प्रसिद्धि हाल के दिनों में काफी बढ़ रही है और अब यह प्ले स्टोर में एक पॉपुलर ऐप बन रहा है। प्ले स्टोर से इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था। मौजूदा समय में इस ऐप की रेटिंग 4.5 है। जो की टिकटॉक से बेहतर है।

You might also like
Leave a comment