पिंपरी चिंचवड़ में कोरोनाग्रस्तों का आंकड़ा 1000 पार

0

एक दिन में कोरोना के मिले रिकॉर्ड 82 मरीज

2 मौतें दर्ज; नए से 10 मरीजों को मिला डिस्चार्ज

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाउन के शिथिल करने के बाद से पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गत दिन 78 मरीज मिलने के बाद गुरुवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 82 मरीज मिले हैं। वहीं आज दो मौतें दर्ज होने से शहर में खलबली मच गई है। हालांकि आज 10 मरीजों को इलाज के बाद कोरोना टेस्ट की दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने से अस्पताल से डिस्चार्ज भी दिया गया है। आज मिले 82 मरीजों के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना ग्रस्तों की संख्या 1017 तक पहुंच गई है। इसमें से 516 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जबकि 37 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज 40 महिलाओं समेत कुल 82 मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ये सभी मरीज भाटनगर, पिंपरी, दापोड़ी, वाकड, चिंचवड़ आनंदनगर, साईंबाबा नगर, खरालवाड़ी, कालभोरनगर, नेहरूनगर, कालेवाडी, पिंपरी नानेकर चाल, बौद्धनगर, चिंचवड़गांव, भोसरी, अजंठानगर, वाल्हेकरवाड़ी, दिघी, बोपखेल, मोरवाड़ी के रहवासी है। इनके अलावा आज औंध, चाकण, केंदुर पाबल के तीन मरीजों, जिनका पिंपरी चिंचवड़ में इलाज चल रहा है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। उनके समेत पुणे और अन्य आसपास के इलाकों के कुल 39 मरीजों का पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

आज चिंचवड़ आनंदनगर, वाकड सद्गुरुनगर के निवासी 10 मरीजों को इलाज के बाद कोरोना टेस्ट की दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने से अस्पताल से छुट्टी दी गई। शहर में अब तक 516 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही शहर के अस्पतालों में दाखिल पुणे और अन्य आसपास के इलाकों के 75 मरीजों को भी अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है। आज कासारवाड़ी निवासी 63 वर्षीय पुरूष और खरालवाड़ी निवासी 60 वर्षीय वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 37 हो गई है। हालांकि इसमें 19 मरीज पुणे और अन्य क्षेत्रों के रहवासी थे। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 461 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुणे में पिंपरी चिंचवड़ के 22 मरीजों का इलाज जारी है।

You might also like
Leave a comment