कोरोना वायरस न्यूज़ : यह एक छोटा-सा काम करें तो कम होगा कोरोना का खतरा ; रिसर्च में दावा

0

वाशिंगटन, 21 अक्टूबर – वर्ल्ड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ के पार चली गई है। जबकि मृतकों की संख्या सवा 11 लाख हो गई है। ऐसे में फिज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। अब कुछ माउथवॉश से कोरोना के निष्क्रिय होने की बात रिसर्च में सामने आई है।

माउथवॉश से कोरोना का प्रादुर्भाव रोका जा सकता है। यह जानकारी मेडिकल वायरालॉजी से संबंधित मासिक पत्रिका में छपी है। माउथवॉश कुछ घातक कोरोना संक्रमण का प्रमाण कम करने में उपयोगी साबित हो सकता है। यह जानकारी रिसर्च में सामने आई है। कोरोना संक्रमण को निष्क्रिय करने की क्षमता जांचने के लिए अमेरिका के पेन स्टेट कॉलेज ऑफ़ मेडिसिन के रिसर्चर्स ने माउथवॉश और नेजोफेरिंजियल रिंज की जांच की ।

कई माउथवॉश में कोरोना के संक्रमण को निष्क्रिय करने की क्षमता होने की जानकारी पेन स्टेट कॉलेज ऑफ़ मेडिसिन के रिसर्च में सामने आई है । कोरोना संक्रमित व्यक्ति के माउथवॉश करने पर इसके जरिये कोरोना का प्रसार कम हो सकता है ।

जब तक हम सभी को कोरोना का वैक्सीन नहीं मिलता है तब तक हम सभी को कोरोना का प्रसार रोकने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह बात पेन स्टेट कॉलेज ऑफ़ मेडिसिन के प्रोफेसर क्रेग मेयर्स ने कही है। उन्होंने कहा कि हमारे दवारा परीक्षण किया गया उत्पाद सहजता से उपलब्ध है और लोग दैनिक जीवन में इसका इस्तेमाल कर सकते है ।

ठंड में कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ने का डर – रिसर्च
रिसर्च में यह बात सामने आई है कि वायु प्रदुषण और धुएं से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। ठंड में कोरोना का संकट बढ़ेगा। वायु प्रदुषण और धुएं से कोरोना के प्रसार में तेज़ी आएगी। इसलिए राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना है। यूरोप के कई देशो में ठंड में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है।

You might also like
Leave a comment