इंजीनियर पति ने दहेज के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, चार लोगों पर FIR

0

इंदापुर: दहेज के बचे हुए पैसे व पुणे में घर लेने के लिए चार से पांच लाख रुपये लाने के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने वाला और घर से निकालने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ इंदापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में प्रियंका जीवन पवार (उम्र 24, नि. पोंधवडी, ता. इंदापुर, जि. पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पति जीवन पवार, सास सुनीता अगतराव पवार, ससुर अगतराव धोंडीबा पवार व देवर बालकृष्ण अगतराव पवार (सभी नि. पोंधवडी भिगवण, ता. इंदापुर, जि. पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ीता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2018 में प्रियंका की शादी पोंधवडी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीवन पवार से हुई। शादी में पीड़ीता के पिता ने 2 तोले सोना व एक लाख रुपये दहेज व सभी सामान दिया था। शादी होने के बाद दो महीने तक सबकुछ अच्छे से चला। हालांकि उसके बाद पत्नी को दहेज के बचे हुए पैसे अपने पिता से लेकर आने के लिए और पुणे में घर लेने के लिए 4-5 लाख रुपये लाने के लिए कई बार उसे भूखा रखा और उसके साथ मारपीट भी की। वही सास-ससुर व देवर ने भी पीड़िता को शारीरिक और मानसिक परेशानी दी।

साथ ही पैसे लाने के लिए बार-बार प्रताड़ित किया। 27 जुलाई 2020 को पीडिता के भाई को बुलाया और शादी में बचे हुए 1 लाख के दहेज की मांग की। उसके बाद पीड़िता के चरित्र पर उंगली उठाते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद 3 मार्च 2021 को पति सास, ससुर व देवर सब मिलकर पीड़िता के मायके आए। उस समय महिला के माता-पिता काम के सिलसिले में बारामती गए थे। घर में महिला को अकेले पाकर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि पैसे कैसे नहीं मिलता है वो देखता हूँ मैं।

You might also like
Leave a comment