आर्थिक पैकेज पर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की तरफ से सारे उपाय किए जा रहे है। कल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इस राहत पैकेज के इस्तेमाल के बारे में वित मंत्री निर्मला सीतारमण विस्तार से बताएंगी। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि आज सोमवार की शाम चार बजे निर्मला सीतारमण प्रेस कान्फ्रेंस करेंगी।

भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा है कि पूरी जानकारी दो-तीन स्टेज में सामने आएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि पैकेज से समाज के हर तबके को मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से जूझ रहा देश लॉकडाउन के 49 दिनों से जिस राहत के मरहम का इंतजार कर दिया था। कल देश के नाम संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्थिक पैकेज का एलान कर दिया।

You might also like
Leave a comment