फ्रांस ने 50 इस्लामिक आतंकवादियों को हवाई हमले में मार गिराया

0

पेरिस/बमाको. ऑनलाइन टीम – पिछले दिनों हुए आतंकी हमलों के बाद फ्रांसीसी सेना ने माली में एयरस्ट्राइक के जरिए 50 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। फ्रांस ने यह हमला मिराज फाइटर जेट और ड्रोन्स के जरिए किया। फ्रांसीसी वायुसेना ने जिस इलाके में हमला किया वो इस्लामिक आतंकियों के कब्जे में था। हमले के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं। चार आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया है। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने बताया कि इस हमले में आतंकवादियों की करीब 30 मोटर साइकिलें भी नष्ट हो गईं। उनके ठिकाने से एक्प्लोजिव, सुसाइड वेस्ट समेत अन्य सामान मिले हैं।

बता दें कि फ्रांस में कुछ दिनों पहले पैगम्बर मुहम्मद पर एक कार्टून को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दो-तीन शहरों में आतंकी हमले हो चुके हैं। पेरिस और फिर नाइस में लोन वुल्फ आतंकी हमले हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान गई है। साथ ही चर्च के पादरी पर भी चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी थी कि वो हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं और ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।

सेना के प्रवक्ता ने एयरस्ट्राइक की जानकारी देते हुए बताया कि चार आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक अलकायदा आतंकियों का यह ग्रुप सेना एक अड्डे पर हमले की तैयारी कर रहा था। अलर्ट सेना ने उनके मंसूबों को देखते हुए एयरस्ट्राइक का निर्णय लिया। हमला करने से पहले ड्रोन के जरिए पूरे हालात की जानकारी ली गई। आतंकी बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तीन देशों की सीमाओं पर थे। ड्रोन से बचने के लिए आतंकियों ने पेड़ का सहारा भी लिया। यह जानकारी पुख्ता होने के बाद हमने अपने दो मिराज फाइटर जेट भेजे और आतंकियों पर मिसाइल से हमला किया। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली जैकेट भी बरामद की गई है। सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रेडरिक बार्बी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के साथ ग्रेटर सहारा इलाके में एक मुठभेड़ चल रही है। इसमें करीब 3 हजार सैनिक शामिल हैं।

You might also like
Leave a comment