Friendship day special : दीजिये दोस्तों को कुछ ऐसा गिफ्ट की दोस्ती बनी रहे सालोसाल 

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाईन – कहा जाता है कि इंसान का सबसे बड़ी अमानत दोस्त होता है। 4 अगस्त उसी दोस्ती का त्यौहार है। यानि की फ्रेंडशिप डे। हर साल ये दिन अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल दोस्ती का ये दिन 4 अगस्त को मनाया जाएगा। दोस्ती का ये त्यौहार बहुत बड़ा त्यौहार है। क्योंकि इंसान के जीवन में दोस्त बहुत मायने रखता है। दोस्त वही होता है जो सुख हो या दुःख हर समय आपके साथ खड़ा होता है।

फ्रेंडशिप डे का इतिहास –
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1935 में अमेरिका से हुई थी। कहा जाता है कि अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था।  जिसकी याद में उसके एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद सरकार ने उस दिन से अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। बता दें कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है,  लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफी पावन माना जाता है। इसलिए यह जुलाई के अंत में ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

दोस्त को दीजिए ये खूबसूरत गिफ्ट्स – 
मेमोरी बुक – मेमोरी बुक फ्रेंडशिप डे पर सबसे अच्छा गिफ्टों में एक है। जैसे आपकी पहली मुलाकात, पहला झगड़ा, और भी बहुत कुछ यादें जो आप इस बुक में लिख सके।

फ्लॉवर पॉट – खूबसूरत फूल का गमला आपकी दोस्ती की तरह हमेशा आंगन में महक और खूबसूरती बिखेरता रहेगा।

कॉफी मग – यह बहुत ही अच्छा गिफ्ट है। इसे आप घर हो या ऑफिस कई भी रख सकते है। घर पर भी रोजाना इसका इस्तेमाल किया जा सकता है , दोस्त जितनी बार इसे देखेगा आपको याद जरूर करेगा। इस पर कोई कोट या मैसेज भी लिखवाएं।

नेक पीस – फ्रेंड के लिए गिफ्ट्स के तौर पर बढ़िया सी चेन और लोकेट लें सकते है। उसमें दोस्त के लिए कुछ संदेश लिखवाएं। दोस्त के लिए यह बढ़िया गिफ्ट है।

चॉकलेट का पैक – ये तो हर किसी का फेवरेट गिफ्ट है। चॉकलेट हर किसी को बेहद पसंद होता है।

फोटो फ्रेम – इस फ्रेम में आप अपने दोस्तों की तस्वीर जरूर रखे। यह आपकी दोस्ती को और मजबूत करेगा।

You might also like
Leave a comment