Pune Crime News | चंदन नगर पुलिस स्टेशन – जीवनसाथी चुनने में दो के साथ 23 लाख की धोखाधड़ी; नायजेरियन फ्रॉड में फंसी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | जीवनसाथी डॉट कॉम वेबसाइट पर पहचान के बाद युवक ने विदेश से मूल्यवान वस्तु गिफ्ट के तौर पर भेजने का झांसा देकर दो युवतियों से २२ लाख ८3 हजार ९६९ रुपए का चूना लगाया है.(Pune Crime News)

इस मामले में एक २९ वर्षीय युवती ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

शिकायतकर्ता की जीवनसाथी डॉट कॉम पर विराट पटेल से पहचान हुई थी. पटेल ने उसे शादी का झांसा देकर विदेश में काम करने की बात बताई. इसके बाद उसने कहा कि उसने मूल्यवान गिफ्ट भेजा है. इसके बाद इस युवती को बताया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर यह गिफ्ट कस्टम ने पकड़ लिया है. इंपोर्ट चार्ज के रुप में शुरुआत में उससे 3२ हजार ९०० रुपए मांगे.(Pune Crime News)

इसके बाद इनकम टैक्स, डिलिवरी टैक्स चार्ज इस तरह से अलग अलग कारण बताकर उससे पैसे वसूले गए.
साथ ही विराट पटेल ने खुद का चेक इंडियन रुपी में कन्वर्ट करके लेने के लिए पैसे की मांग की.
इस तरह युवती ने १3 लाख ५3 हजार ९६९ रुपए भरे इसके बाद
भी एयरपोर्ट का व्यक्ति उसे और पैसे भरने की बात कहता रहा.
इसके बाद उसने यह बात अपने घर वालों और वकील को बताई.
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ नहीं होता है. इसके बाद उसे खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ.

इसी तरह से खराडी में रहने वाली एक अन्य युवती के साथ ९ लाख 3० हजार रुपए की ठगी होने की घटना सामने आई है.
चंदननगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :  Pune Crime News | CHANDANAGAR POLICE STATION – 23 lakh fraud of both while choosing
life partner; Nigerians caught in fraud And cheated

You might also like
Leave a comment