महीने के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुंचे सोने के भाव, सिल्वर में भी आई तेजी, जानें  

0

नई दिल्ली: पुलिसनामा ऑनलाइन –  वैश्विक कारणों से स्थानीय सराफा बाजार में बढ़ती मांग के कारण बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 120 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई. इसके बाद सोने का भाव  बढ़कर 39,510 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसे महीने की सबसे अधिक बढ़ोतरी बताया जा रहा है. वहीं  चांदी भी 990 रुपये के उच्च स्तर को छू गई और 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

दशहरे पर बाजार बंद होने के कारण, दूसरे दिन, बुधवार को, स्थानीय बाजार पर वैश्विक परिणाम देखा गया. दिवाली से पहले ही आभूषण निर्माताओं की बढ़ी मांग का असर बाजार पर दिखने को मिला. मिली जानकारी के अनुसार, आज न्यूयॉर्क में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई.

सोना 1.97 डॉलर से गिरकर 1,505.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. भविष्य में सोने की कीमतों में और भी तेजी आने का अनुमान है.

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि, जब तक अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक युद्ध शांत नहीं हों जाता, तब तक के लिए निवेशक सावधानी बरतें.

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.14 डॉलर से 17.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

You might also like
Leave a comment