बिहार में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए हरी झंडी, क्या आप भी हैं उम्मीदवार

0

 नई दिल्ली.पोलिसनामा ऑनलाइन – बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) के लिए 1039 पदों पर भर्तियों के लिए हरी झंडी दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधान सचिव दीपक प्रसाद ने बताया कि SKMCH में 652 बेड की बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य की कैबिनेट ने 1,039 अतिरिक्त प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स, टेक्निशियन और अन्य मेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है। बता दें कि SKMCH में वर्तमान समय में उपलब्ध बेड की संख्या 638 है। इसके अलावा इस अस्पताल में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, MCH भवन, PICU भवन और ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। भर्ती को लेकर जल्द ही राज्य सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी, जिसके तहत 1,039 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

टैक्स 30 जून तक जमा करें : प्रधान सचिव दीपक प्रसाद ने इस बात की भी जानकारी दी कि राज्य कैबिनेट द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान व्यावसायिक वाहन, यात्री एवं मालवाहक गाड़ियों को टैक्स जमा करने के समय को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है।

You might also like
Leave a comment