गृह मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना…कंट्रोल रूम नंबर 1 बंद , वहां तैनात CRPF के दो जवान कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना ने गृह मंत्रालय तक दस्तक दे दी है। वहां कंट्रोल रूम में तैनात दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मामले के सामने आते ही कंट्रोल रूम नंबर एक को बंद कर दिया गया है। अब कंट्रोल रूम को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा जवानों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। संक्रमित जवान सीआरपीएफ की 55वीं और 243वीं बटालियन के हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 134 हो गई है, जिनमें से एक जवान ठीक हो चुका है और एक की मौत हो गई है।
अब तक सीआरपीएफ के कई जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीते शनिकार को सीआरपीएफ के 68 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सभी जवान मयूर विहार फेज तीन स्थित 31वीं बटालियन के हैं। इससे पहले रविवार (3 मई) को दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के एक शीर्ष अधिकारी के निजी सचिव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को दो दिन के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया था। बीएसएफ के भी 17 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये जवान 126वीं और 176वीं बटालियन के हैं। केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के हेड ऑफिस में कोरोना के दस्तक से चिंतित गृह मंत्रालय के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है।