ब्रेकिंग : IAF ने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ के खिलाफ सेंसर बोर्ड को लेटर लिखकर जताई आपत्ति

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – शौर्य चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल रिलीज हो चुकी है। गुंजन सक्सेना का किरदार अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने निभाया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं। हर तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है। क्रिटिस भी फिल्म को अच्छा रिव्यु दिया है।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आईएएफ ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म गुंजन सक्सेना में उसके ‘अनुचित नकारात्मक चित्रण’ पर आपत्ति जताई है।

फिल्म की कहानी गुंजन सक्सेना कारगिल युद्ध से शुरू होती है सीधे पहुंचती है गुंजन (जाह्नवी कपूर) के दसवीं के रिजल्ट पर। गुंजन सक्सेना को पायलट बनना है, यह बात सुनकर घर वाले चौंक जाते हैं, भाई और पूरा परिवार उसके लड़की होने की दुहाई देते हैं। लेकिन, गुंजन हिम्मत नहीं हारती है। फिर एक दिन सेना में महिला पायलट के लिए मौका खुलता है और गुंजन सक्सेना किस्मत आजमाने पहुंच जाती है। वहां गुंजन की एक सेंटीमीटर हाइट और वेट दोनों बाधा बनते हैं। गुंजन उस बाधा को भी पार करती है लेकिन उसके बाद पुरुषों के बीच एक महिला का होना कम चुनौतीपूर्ण नहीं होता है। इस तरह डायरेक्टर ने गुंजन सक्सेना की जिंदगी को अच्छे से दिखाया है और फिल्म को खींचने की कोशिश भी नहीं की है।

You might also like
Leave a comment