पुणे जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2537

0

अब तक 762 मरीज हुए कोरोना मुक्त; 141 की मौत

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में शुक्रवार तक कोरोना ग्रस्तों का आंकड़ा 2537 तक पहुंच गया। इनमें से अब तक 141 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। वहीं पुणे जिले में अब तक 762 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। फिलहाल जिले में फिलहाल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1634 है जिसमें से 86 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली जिला) में अब तक मिले 2885 संक्रमितों में से 837 मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं। अब तक 157 मरीजों की मौत हुई है और फिलहाल 91 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 1891 पॉजिटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है।

संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक पुणे संभाग में शामिल सातारा जिले में अब तक 114 कोरोना ग्रस्त मरीज मिले हैं जिनमें से 14 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि दो की मौत हो चुकी है। फिलहाल 98 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। सोलापुर जिले में 182 बाधितों में से 12 मरीजों की मौत हुई है। अब तक 29 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और 141 मरीज़ों का इलाज जारी है। सांगली में अब तक मिले 37 पॉजिटिव मरीज में 26 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं जिसमें से एक मौत हुई है और फिलहाल 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कोल्हापुर में अब तक कोरोना के 15 बाधित मरीज मिले हैं, यहां भी एक मौत दर्ज है। यहां भी 6 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है और फिलहाल 8 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। पूरे पुणे संभाग में अब तक 29 हजार 319 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 27 हजार 795 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है। इनमें 24 हजार 930 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। 1524 मरीजों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है। वहीं कुल 2885 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पूरे पुणे संभाग में अब तक 85 लाख 13 हजार 712 घरों का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया है जिसमें 3 करोड़ 46 लाख 46 हजार 506 लोगों की जांच की गई है। इनमें से 2074 लोगों को अधिक जांच के लिए संदर्भित किया गया है।

You might also like
Leave a comment