पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 151

0

आज दो और मरीजों को मिला डिस्चार्ज; अब तक 65 हुए कोरोना मुक्त

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाईन – कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप कायम है। गुरुवार को पिंपरी चिंचवड़ शहर में और सात नए मामले सामने आए हैं। इसमें एक छह माह की बच्ची का भी समावेश है। छह माह की बच्ची और 16 वर्षीय किशोरी समेत चार महिला और 15 वर्षीय किशोर समेत तीन पुरुषों के कोरोना ग्रस्त रहने की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन चिंचवड़ स्टेशन और अन्य चार पिंपले गुरव, तलवड़े, खरालवाडी परिसर के रहवासी हैं। उनके अलावा पुणे के वाकड़ेवाड़ी की निवासी 28 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, जिसका पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज जारी है। आज नए से दो और मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है।

गुरुवार को शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 151 तक जा पहुंचा है। इनमें से सात की मौत हो गई जबकि पुणे निवासी 3 समेत कुल 65 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें आज डिस्चार्ज दिए गए दो मरीज भी शामिल हैं। बुधवार को पुणे निवासी एक 28 वर्षीय महिला समेत दो महिला और नौ पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पुणे की महिला को छोड़ पिंपरी चिंचवड़ में कल 24 घँटे के भीतर नए 13 मरीज मिले हैं। इसके बाद गुरुवार को चिंचवड़ स्टेशन परिसर के निवासी 32 वर्षीय महिला, 18 और 32 वर्षीय पुरूष कुल तीन और पिंपले गुरव, खरालवाडी, तलवड़े निवासी छह माह की बच्ची व 16 वर्षीय किशोरी और 28 वर्षीय महिला एवं एक 15 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

आज पिंपरी चिंचवड़ में थेरगांव औऱ रूपीनगर निवासी दो और मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया। इलाज के बाद दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने से पिंपरी चिंचवड शहर के 62 मरीजों और पुणे के तीन मरीज, जिनका वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा दो और पॉजिटिव मरीजों की इलाज के बाद की जाने वाली पहली टेस्ट निगेटिव मिली है। दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में 77 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 9 और पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में पुणे के 9 मरीजों का इलाज जारी है। कोरोना प्रभावित इलाके के तौर पर मोशी, चिंचवड़ मोहननगर और कालेवाडी के कुछ इलाकों को गत रात से सील किया गया है।

You might also like
Leave a comment