शराबबंदी वाले वर्धा जिले में नशे में चूर पुलिसकर्मी ने चौक में किया हंगामा 

0
वर्धा : पोलिसनामा ऑनलाईन – शराबबंदी वाले वर्धा जिले के एक पुलिसकर्मी दवारा  शराब के नशे में भीड़भाड़ वाले चौक में हंगामा मचाने की घटना सामने आई है।  वर्धा जिले के आष्टी पुलिस स्टेशन में कार्यरत संदीप खंडारे नाम के पुलिसकर्मी ने तलेगांव स्थित फ्लाईओवर के नीचे के चौक में हंगामा मचाते हुए नागरिकों को परेशान किया। इस घटना के बाद पुलिस ने उस पुलिसकर्मी को अपने कब्जे में ले लिया।
वर्धा जिले में शराब पर प्रतिबंध है
जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगी हुई यह सभी को मालूम है. जिले में शराब बेचना और पीने के कई केस दर्ज होते रहते है ।   लेकन  जिनके ऊपर शराब के प्रतिबंध को लागू कराने की जिम्मेदारी है वही पुलिसकर्मी शराब पीकर हंगामा कर रहे है ।  इस पुलिसकर्मी को लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मी ने लोगों  के साथ धक्कामुक्की  की। कुछ लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी ऐसी हालत थी कि वह किसी की बात समझ पाते। इस मौके का कोई लोगों ने वीडियो बना लिया है।
शराबबंदी के तहत केस दर्ज 
उक्त पुलिसकर्मी को पुलिस ने तत्काल पकड़ कर कब्जे में लिया और उनका मेडिकल करवाया। तलेगांव पुलिस ने उनके खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत केस दर्ज किया है

You might also like
Leave a comment