ACB Trap Case News | 24 घंटे में एसीबी का दो ‘ट्रैप’, रिश्वत लेते पुलिस कर्मचारी के साथ PF कार्यालय के अधीक्षक एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे

0

नागपुर पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Trap Case News | नागपुर एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने 24 घंटे में दो जगहों पर जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है. रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारी में एक पुलिस कर्मचारी के साथ वेतन भविष्य निर्वाह निधि कार्य़ालय के अधीक्षक शामिल है. एसीबी की कार्रवाई से रिश्वतखोरों में भय व्याप्त हो गया है.(ACB Trap Case News)

नागपुर एसीबी की टीम ने वेतन व भविष्य निर्वाह निधि कार्यालय में जाल बिछाकर अधीक्षक प्रमोद झांगोजी सोनटक्के (उम्र-५3) को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है. इस मामले में एक रिटायर्ड मुख्याध्यापक ने शिकायत की है. शिकायतकर्ता की अर्जित छुट्टी का 13 लाख 30 हजार रुपए रोक कर रखा गया था. यह रकम पाने के लिए शिकायतकर्ता ने वेतन व भविष्य निर्वाह निधि (माध्यमिक) कार्यालय में कई बार आवेदन दिया था. शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए प्रमोद सोनटक्के ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसके बाद समझौते के बाद 40 हजार रुपए देना तय हुआ था. इसे लेकर मुख्याध्यापका ने नागपुर एसीबी से शिकायत की. टीम ने जांच कर बुधवार 18 अक्टूबर को जाल बिछाया. शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते सोनटक्के को रंगेहाथों पकड़ा गया है. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(ACB Trap Case News)

3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिस गिरफ्तार

दुर्घटना के मामले से बाहर निकालने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर समझौते के
बाद तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिस स्टेशन के
पुलिस हवलदार शेख जमील शेख मेहबूब (उम्र-55, नि. नेहरू कॉलोनी, पेंशननगर)
को एसीबी की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने नागपुर एसीबी कार्य़ालय
में शिकायत दर्ज कराई है. मिली शिकायत के अनुसार टीम ने जांच कर इस पुलिस स्टेशन में जाल बिछाया.
समझौते के बाद तय किए गए तीन हजार रुपए की रकम लेते शेख को रंगेहाथों पकड़ा गया.
उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune ACB Trap Case | रिश्वत लेते दौंड नगर परिषद के दो अभियंता एंटी करप्शन के जाल में फंसे

You might also like
Leave a comment