कलर से होगी पहचान, आपके हेल्थ पॉलिसी में क्या-क्या कवर हो रहा है

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर और बीमा कंपनियों के काम को आसान बनाने के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण आईआरडीएआई ने बड़ा फैसला लिया है। IRDAI के इस फैसले के बाद आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का ग्रीन, रेड और ऑरेन्ज कलर कोड होगा। ग्राहक इसी कलर कोड के जरिए अपनी पॉलिसी की पहचान कर पाएंगे। इस कलर कोडिंग की मदद से पॉलिसी धारकों को काफी आसानी होगी।

साथ ही कंपनियों का झूठ और लुभावने वादों का भंडाफोड़ होगा। गांव और कस्बों में रहने वाले लोगों को भी मदद मिलेगी। आज भी कई इलाकों में रहने वाले लोगों को इंश्योंरेंस जैसी चीजों के बारे में कुछ जानकारी नहीं है। इसके साथ ही बीमा कंपनियों को अपने प्रोडक्ट को और आसान बनाने में मदद मिलेगी। कलर देखकर ही बताया जा सकेगा कि पॉलिसी में क्या-क्या कवर हो रहा है और क्या-क्या नहीं। पॉलिसी को 7 मानकों के हिसाब से तय किया जाएगा। कंपनियों को भी विज्ञापन के वक्त कलर कोड बताना होगा और वेबसाइट पर भी पॉलिसी की डिटेल्स के साथ स्कोर और कलर कोड बताना जरूरी होगा।

इस तरह तय होगा स्कोर-
-सबसे आसान इंश्योरेंस पॉलिसी का कलर कोड ग्रीन और स्कोर शून्य (0) से 2 तक होगा।
-ऑरेन्ज कलर कोड वाला प्रोडक्ट थोड़ा मुश्किल होगा और इस कैटेगरी के लिए स्कोर 2 से 4 तक होना होगा।
-रेड कलर कोड के लिए स्कोर 4 से 6 तक होना जरूरी है।

You might also like
Leave a comment