Katraj Kondhwa Road Accident | पुणे : कात्रज कोंढवा रोड पर भीषण हादसा ! एक की मौत, पांच लोग जख्मी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Katraj Kondhwa Road Accident | कात्रज कोंढवा रोड के कोंढवा श्मशान भूमि के पास गुरुवार की सुबह भीषण हादसा हुआ. ढलान में ट्रक का ब्रेक फेल होने से उसने एक के बाद एक 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई है. पांच लोग जख्मी हो गए है.(Katraj Kondhwa Road Accident)

कात्रज कोंढवा रोड हादसे की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है. भारी ट्रैफिक, आसपास बसी बस्तियों के कारण इस सड़क पर हमेशा हादसे होते रहते है. कोंढवा के श्मशान भूमि के पास सुबह साढ़े 9 बजे यह हादसा हुआ. खडी मशीन की दिशा से सीमेंट की पाइप लेकर जा रही ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया. इसकी वजह से ढलान पर चालक का नियंत्रण छूटने से उसने आगे जा रही कार, स्कूल वैन, बाइक को टक्कर मारकर आगे बढ़ती रही. ट्रक ने 8-10 वाहनों को टक्कर मारी है. इसमें 5 लोग जख्मी हुए है. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक प्रशांत कृष्णा चौरे (उम्र 43, नि. धनकवडी) की मौत हो गई है.(Katraj Kondhwa Road Accident)

ट्रक चालक तेजस रामभाऊ काकडे (उम्र २२, नि. केज, बीड) को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही कोंढवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने वाहनों को साइड करवाकर ट्रैफिक को सुचारू करने पर जोर दिया. दो दिन पहले महापालिका आयुक्त विक्रम कुमार ने इस रोड का दौरा कर यहां की समस्याओं को समझा था.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

आज भी सोने-चांदी की दर में गिरावट; पुणे में क्या रेट है? जाने

डाबर ओडोमोस ने डेंगू मुक्त भारत अभियान शुरू किया; डेंगू और मलेरिया की रोकथाम पर बढ़ाई जागरुकता

झुमकर ऐप से गाड़ी बुक कर गबन व ठगी ! चंदन नगर पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से 60 लाख की गाड़ी की जब्त

शातिर अपराधी से 2 देसी कट्टा जब्त, एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 की कार्रवाई

पीएमपी की महिला कंडक्टर से छेड़छाड़, पीएमपी ड्राइवर गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment