विपक्षी नेताओं के साथ सीएम उद्धव ठाकरे ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन – महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री अशोक चव्हाण , बालासाहेब थोराट मौजूद रहे। विधानसभा के नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस, विधानपरिषद के नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर भी वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, वचिंत आघाडी के प्रकाश आंबेडकर, MIM के इम्तियाज जलिल भी इस बैठक में शामिल हुए। कोराना संकट पर सरकार की तैयारी को लेकर विपक्षी दलोंके नेताओं से ये चर्चा की गयी। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। हालही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र में कोरोना के हालातों पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि इस संकट को लेकर वह सीएम ठाकरे से बात करेंगे।

राज ठाकरे ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने लॉकडाउन को लागू करवाने में पुलिस की सहायता के लिय प्रदेश रिजर्व पुलिस के जवानों को तैनात किये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, ‘उन स्थानों पर और अधिक पुलिस बलों की जरूरत है जहां लोग प्रशासन को हल्के में लेते हैं। निषिद्ध क्षेत्रों में पुलिस बलों को बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लेागों को रमजान अपने घरों में रह कर मनाने के लिये कहा जाना चाहिए।’

मनसे प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर प्रवासी श्रमिक वापस नहीं लौटते हैं, नौकरियां स्थानीय लोगों को दी जानी चाहिए। उन्हेांने कहा कि लॉकडाउन वापस लिए जाने के बाद जो लोग राज्य में आना चाहते हैं उन्हें कोरोना वायरस की जांच के बाद ही आने की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में निजी क्लिनिकों को खोला जाना चाहिए।

You might also like
Leave a comment