Maharashtra Police Recruitment | बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! राज्य में 18 हजार पदों के लिए जल्द पुलिस भर्ती, देवेंद्र फडणवीस की बड़ी घोषणा (वीडियो)

पुलिसनामा ऑनलाइन – Maharashtra Police Recruitment | राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी घोषणा की है. जल्द ही राज्य के 18 हजार पदों के लिए पुलिस भर्ती की जाएगी. सप्ताह भर में इसका विज्ञापन जारी होगा. केंद्र सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना आज से शुरू की है. इसके अनुसार पहले फेज में 75 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इस अभियान के तहत महाराष्ट्र सरकार भी रोजगार योजना चलाएगी. वे नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. (Maharashtra Police Recruitment)
फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी अच्छा निर्णय लिया है. 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का यह प्रोजेक्ट है. आज 75 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत वर्षभर में महाराष्ट्र में 75 हजार युवाओं को रोजगार देने की योजना चलाई जाएगी.
LIVE | Media interaction in #Nagpur https://t.co/rdKWESRz18
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 22, 2022
देवेंद्र फडणवीस ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि हमने तय किया है कि आने वाले वर्षभर में महाराष्ट्र के 75 हजार युवाओं को नौकरी देनी है. इसके एक भाग के तौर पर हम 18 हजार पदों के लिए पुलिस भर्ती का विज्ञापन सप्ताह भर में निकालेंगे. मुख्यमंत्री ने अन्य विभागों को निर्देश दिए है. सभी विभागों का विज्ञापन जारी कर बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी भर्ती में प्राथमिकता देने का प्रयास महाराष्ट्र में किया जाएगा. रोजगार व स्वयंरोजगार का भी मौका हम उपलब्ध कराएंगे. (Maharashtra Police Recruitment)
इस बीच शुक्रवर को गिरीश महाजन ने स्वास्थ्य विभाग के 10 हजार 127 पदों के लिए भर्ती की घोषणा करते हुए भर्ती प्रक्रिया का टाइमटेबल घोषित किया. यह इस प्रकार है.
स्वास्थ्य भर्ती प्रक्रिया टाइमटेबल
-1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच विज्ञापन जारी होगा
-25 जनवरी से 30 जनवरी के दौरान आवेदनों की जांच होगी
-31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच वैध पाए गए आवेदनों की सूची जारी होगी
-25 मार्च और 26 मार्च इन दो दिनों में परीक्षा होगी
-7 मार्च से 27 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी
Web Title :- Maharashtra Police Recruitment | devendra fadnavis announces mega recruitment in maharashtra police
Seerat Kapoor | इस दिवाली सीरत कपूर ने फेस्टिव वेट को कम रखने के टिप्स शेयर किए
Sujit Patwardhan Passed Away | परिसर संस्था के सुजीत पटवर्धन का निधन
Pune Crime | ठगी के मामले में कपिल धिंग्रा और उनकी पत्नी की जमानत मंजूर