Shanikrupa Heartcare Centre | बाईपास को करे बाय बाय… शनिकृपा हार्टकेअर में प्रिवेंटिव कार्डिओलॉजी प्रोग्राम में शामिल होकर बने दीर्घायु

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shanikrupa Heartcare Centre | हम बैठे हो या सो रहे हो फिर भी हमारे हार्ट का काम चलता रहता है। जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे वैसे वह काम करते करते थक जाता है। इसलिए हार्ट में कुछ स्वाभाविक बदलाव आता रहता है। इसके परिणाम के तौर पर उसमें कुछ परेशानी पैदा होकर हार्ट की सक्रियता बढ़ जाती है। इस दौरान हार्ट के पोषक तत्व व ऑक्सिजन की कमी पैदा होती है। इस दौरान अचानक छाती में दर्द, छाती की धड़कन बढ़ने, पसीना आने जैसी परेशानी शुरू हो जाती है। और इस दौरान तुरंत हार्ट के तय भाग में ब्लड सर्कुलेशन शुरू नहीं होता है तो हार्ट के मांसपेशी में ऑक्सिजन की कमी से यह भाग अचेत हो जाता है। और इसे ही हार्ट अटैक आना कहते है। और आइसीयू में भर्ती कराने की नौबत आ जाती हैं । (Shanikrupa Heartcare Centre)

 

हार्ट अटैक का झटका आने के बाद मरीज को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी या बाईपास कराने की सलाह दी जाती है। लेकिन शनिकृपा हार्टकेअर में बगैर ऑपरेशन मरीजों का उपचार किया जाता है। शनिकृपा हार्टकेअर में प्रिवेंटिव कार्डिओलॉजी प्रोग्राम आयोजित किया गया है। बाईपास ऑपरेशन से बचने के लिए इस प्रोग्राम में शामिल होकर आप हार्ट को स्वास्थ्य रखकर दीर्घायु हो सकते है। (Shanikrupa Heartcare Centre)

 

EECP, आर्टेरियल क्‍लीयरेंस थेरेपी किसके लिए ?

– जिन्‍हे हार्ट का ऍजियोप्‍लास्‍टी बाइपास टालना हो

– चलने में छाती में दर्द और दम लगता हो

– हार्ट ऑपरेशन के लिए जो अनफिट है

– Heart ऑपरेशन करने के बाद अंजायना या दम लगता हो

– हार्ट की पंपिंग कम हो गई हो

– हाई ब्‍लडप्रेशर, डायबिटीज, पैरालाइसिस मरीज.

 

शनिकृपा हार्टकेयर में उपलब्ध सुविधा

EECP, ESMR, ACT (Arterial Clearance Therapy), Ozone, Therapy, Vitamin c Therapy, Cardiovascular Cartography, Ayurveda, Homeopathy

 

शनिकृपा हार्टकेयर ब्रांच

वाशी – सेक्‍टर 15/16ए बैंक ऑफ इंडिया के पास, वाशी, नवी मुंबई

पुणे – लक्ष्‍मीनारायण थिएटर चौक, स्वारगेट, पुणे – 9

रत्‍नागिरी – प्रवीण मलुष्‍टे बंगला के पास, सालवी स्‍टॉप, रत्‍नागिरी

चिपलूण – दीपक लॉज के पीछे, भोगाले, चिपलूण

कोल्हापुर – वीनस कॉर्नर, जे एस एम्‍पायर बिल्‍डिंग, निर्णय डायग्‍नोस्टिक के बगल में, सेकंड फ़लोर, कोल्‍हापुर

 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क – 9960316318 : 9689008081

 

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाए
http://www.shanikrupaheartcare.com

 

Web Title :- Shanikrupa Heartcare Center | Bye Bye Bypass… Live Longer By Participating In Shanikrupa Heartcare’s Preventive Cardiology Program

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | ठगी के मामले में कपिल धिंग्रा और उनकी पत्नी की जमानत मंजूर

Sujit Patwardhan Passed Away | परिसर संस्था के सुजीत पटवर्धन का निधन

Pune Crime | ठगी के मामले में कपिल धिंग्रा और उनकी पत्नी की जमानत मंजूर

You might also like
Leave a comment