Maharashtra : ‘शरद पवार के पोते है तो क्या रोहित पवार के लिए अलग नियम?’
मुंबई : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार के एक वीडियो को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। रोहित पवार के कोविड वार्ड के अंदर डांस के वीडियो को लेकर अब विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गया है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने वीडियो को लेकर सवाल उठाए हैं।
प्रवीण दरेकर ने कहा कि बिना पीपीई किट के कोविड वार्ड मेमं जाकर डांस करना नियमों का उल्लंघन है। दरेकर ने कहा कि अगर रोहित पवार सुपर स्प्रेडर बने तो क्या होगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या शरद पवार का पोता होने के कारण रोहित को अलग से नए नियम मिल रहे हैं। बता दें कि रोहित पवार ने कल अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था।
इस वीडियो के साथ उन्होंने जानकारी दी थी कि वे कर्जत तालुका मे बने कोविड सेंटर गए। यहां उन्होंने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के साथ झिंगाट गाने पर डांस किया। वीडियो में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा थ।