विधायक बनसोडे ने दी रिक्शा चालकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं को राहत

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाउन के दौरान हजारों झुग्गीवासियों को रोजाना भोजन व राशन की आपूर्ति के साथ ही पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक अण्णा बनसोडे ने बेरोजगारी और भुखमरी का सामना कर रहे पिंपरी चिंचवड़ शहर के ऑटो रिक्शा चालकों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को राहत पहुंचाई है। उन्होंने शहर के सात हजार ऑटो रिक्शा चालकों को राशन किट्स बाँटने की शुरुआत की है। पहले ही दिन करीबन 700 ऑटो चालकों को राशन किट्स बांटे गए। इसके अलावा शहर की 103 आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी उनके घर पर राशन किट्स पहुंचाए गए।

कोरोना के प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है। लॉक डाउन के कारण बेरोजगारी और भुखमरी का सामना कर रहे ऑटो रिक्शा चालकों को पिंपरी चिंचवड़ मनपा की ओर से सहायता की जाय। उन्हें पांच-पांच हजार रुपए सहायता अनुदान दिया जाय, यह मांग विधायक बनसोडे ने मनपा आयुक्त से की थी। हालांकि मनपा के सत्तादल भाजपा और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते इस पर कोई फैसला नहीं किया गया। मनपा से मदद मिलने की प्रतीक्षा किये बिना विधायक अण्णा बनसोडे ने शहर के सात हजार ऑटो रिक्शा चालकों को अपनी ओर से मदद की घोषणा की।

चिंचवड़ स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय के बाहर कल से रिक्शा चालकों को राशन किट्स बांटने का काम शुरू हो गया है। पहले ही दिन करीबन 700 रिक्शा चालकों को राशन किट्स बांटे गए। इस दौरान सोशल डिस्टन्टिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। इसके अलावा मामूली तनख्वाह पर काम करनेवाली 103 आंगनबाड़ी सेविकाओं को उनके घर राशन की किट पहुंचाई गई। बीते दिनों रमजान ईद के मौके ओर गरीब मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में भी राशन किट्स बांटी गई। पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र झुग्गी बस्ती बहुल क्षेत्र है। लॉक डाउन के दौरान यहां रहनेवाले गरीब दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई। इन झुग्गी बस्तियों में विधायक बनसोडे द्वारा राशन बांटा जा रहा है। घर-घर अखबार पहुंचाने वाले अखबार बिक्रेता और स्थानीय कलाकारों के लिए भी उन्होंने मदद की घोषणा की है।

You might also like
Leave a comment