विधायक महेश लांडगे से 30 लाख की रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – MLA Mahesh Landge | भाजपा के पिंपरी चिंचवड शहराध्यक्ष और भोसरी के विधायक महेश लांडगे को जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है. विधायक महेश लांडगे के परिवर्तन हेल्पलाइन पर रंगदारी का मैसेज आया है. मैसेज में रंगदारी की रकम नहीं देने पर विधायक महेश लांडगे को जान से मारने की धमकी दी गई है. (MLA Mahesh Landge)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोसरी के विधायक महेश लांडगे ने नागरिकों की मदद के लिए परिवर्तन हेल्पलाइन शुरू की है. इस हेल्पलाइन का व्हाट्सअप नंबर भी है. इस नंबर पर मंगलवार 4 अप्रैल की शाम अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज किया. इसमें कहा गया कि 30 लाख रुपए की रंगदारी दे, अन्यथा आगे के परिणाम के लिए तैयार रहे. रंगदारी के 10 लाख रुपए बैंक एकाउंट में जमा करे और शेष रकम एक जगह खड़ी गाड़ी में रखे. इस तरह का मैसेज आरोपी ने भेजा. साथ ही रंगदारी की रकम नहीं देने पर महेश लांडगे को जान से मारने की धमकी इस मैसेज में दी गई है. यह मैसेज हेल्पलाइन का काम करने वाले यश पवार ने रात साढ़े 9 बजे देखा.
यश पवार ने इस मामले में बुधवार 5 अप्रैल को भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इस तरह की धमकी पुणे के कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे को भी दिया गया है.
साथ ही इससे पूर्व पुणे के नेताओं से रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है.
पुणे में जिस तरह से रंगदारी मांगी गई है उसी तरह से भोसरी के विधायक महेश लांडगे से मांगने की बात सामने आई है.
Web Title :- MLA Mahesh Landge | extortion demand to bhosari mla mahesh landge threatened to kill