दिल्ली में ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ मानने से मोदी सरकार का इनकार

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस बीच दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड को मानने से मोदी सरकार ने इनकार कर दिया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में केंद्र सरकार के अफसरों ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से कहा कि अभी दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, केंद्र सरकार ने कहा है कि कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है।

इससे पहले देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया कहा था कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में लोकल ट्रांसमिशन होने लगा है। इतना ही नहीं देश में 10 से 12 ऐसे शहर ऐसे हैं जहां लोकल ट्रांसमिशन की संभावना ज्यादा है। उन्होंने और एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का पीक अभी नहीं आया है। ऐसा संभव है कि यह देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर अपने चरम पर पहुंचे।

इधर बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘कम्युनिटी स्प्रेड पर भारत सरकार के अधिकारियों का कहना है कि अभी दिल्ली में ऐसी स्थिति नहीं है। ऐसे में इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है। हमने दिल्ली के अस्पतालों को सभी मरीजों को खोलने के फैसले पर सवाल उठाया और वापस लेने की मांग की, लेकिन एलजी साहब ने मना कर दिया।’

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, ‘हम तो कह सकते हैं कि दिल्ली में स्प्रेड है, दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। कम्युनिटी स्प्रेड शब्द के इस्तेमाल का अधिकार केंद्र के पास है तो वह ही इस मामले में फैसला ले सकती है।’

You might also like
Leave a comment