पाकिस्तान में 24 घंटे में 100 से ज्यादा की मौत, कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

0

कराची : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस का असर अब पाकिस्तान में पूरी तरह दिखने लगा है। यहां पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। जबकि कोरोना मरीजों की संख्या अब 1 लाख के पार चला गया है। एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, एक दिन 105 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। कुल मौतें 2,172 वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 108,000 तक पहुंच गया है।

पाकिस्तान के पंजाब में 40,819 मामले, सिंध 39,555, खैबर-पख्तूनख्वा 14,006, बलूचिस्तान 6,788, इस्लामाबाद 5,785, गिलगित-बाल्टिस्तान 952 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर 412 दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 24,620 परीक्षण किए हैं वहीं अबतक पूरे देश में 730,453 परीक्षण किए गए। इस वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत यूएस में हुई है। यहां पर संक्रमितों को आंकड़ा 20 लाख के करीब पहुंच गया है वहीं मरनवालों की संख्या 1 लाख 10 हजार के पार पहुंच गई है। इस वायरसे से यूएस के बाद ब्राजील, रुस, ब्रिटेन, स्पेन, भारत और इटली सबसे ज्यादा संक्रमित हैें।

भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा मामले 9987 सामने आए हैं और 331 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 266598 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 129917 एक्टिव केस हैं। अब तक 7466 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 129215 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है।

You might also like
Leave a comment