Murlidhar Mohol | ‘कलाग्राम से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा’ – मुरलीधर मोहोल

Murlidhar-Mohol

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | पु. ल. देशपांडे गार्डन में कलाग्राम बनाया जा रहा है, इसके जरिए स्थानीय और देश-विदेश के कलाकारों को अपनी कला पेश करने और अपने वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री करने का मौका मिलेगा. इस प्रोजेक्ट से पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. यह विश्वास महायुति के पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने व्यक्त किए. (Murlidhar Mohol)

मोहोल ने आज पु. ल. देशपांडे गार्डन में सुबह घूमने और व्यायाम के लिए आने वाले नागरिकों से मुलाकात कर प्रचार किया. इस दौरान उनके साथ विधायक माधुरी मिसाल, अनिता कदम, आनंद रिठे, महेश वाबले, प्रशांत दिवेकर, जीतेंद्र पोलेकर, विनया बहुलीकर मौजूद थे. मोहोल ने कहा कि, ‘दिल्ली हाट की तर्ज पर यह विशेष प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. यहां पर 200 नागरिक बैठ सकें इतनी क्षमता वाला एंफीथिएटर, जलपान केंद्र बनाया जा रहा है.’

Sandeep Khardekar On Ravindra Dhangekar | हार के डर से रवींद्र धंगेकर आरोप लगा रहे है – भाजपा प्रवक्ता संदीप खर्डेकर

Murlidhar Mohol On Shivajinagar-Hinjewadi Metro | शिवाजीनगर हिंजवडी मेट्रो से सक्षम परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा– मुरलीधर मोहोल