नाशिक एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो : जलगांव- भुसावल तहसील कार्यालय – 12 हजार की रिश्‍वत मामले में कोतवाल सहित दो लोग एंटी क्रप्‍शन के ‘रडार’ पर

0

जलगांव : पुलिसनामा ऑनलाइन – Nashik-Jalgaon-Bhusawal ACB Trap | खेती वाली जमीन का 7/12 उतारा में नाम डालने के लिए 15 हजार रूपए की रिश्‍वत मांग कर 12 हजार रूपए की रिश्‍वत लेने के मामले में जलगांव के एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो ने फिलहाल भुसावल तहसील कार्यालय में कार्यरत लोकसेवक सहित एक निजी व्यक्ति के खिलाफ भुसावल शहर पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कराया है. (Nashik-Jalgaon-Bhusawal ACB Trap)

 

इस मामले में रवींद्र लक्ष्मण धांडे (54, कोतवाल, सजा तलाठी भुसावल, हल्ली नियुक्‍ति– तहसील कार्यालय, भुसावल, जि. जलगांव) और हरीश देवीदास ससाणे (44, नि. आंबेडकर नगर, भुसावल, ता. भुसावल, जि. जलगांव – निजी व्‍यक्‍ति) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 2022 में भुसावल तालुका के कुर्हे पानाचे गांव में खुद के नाम पर 2 एकड़ खेती योग्‍य जमीन खरीदी थी. इस खेती जमीन का 7/12 उतारा पर शिकायतकर्ता ने खुद का नाम डलवाने के लिए उन्‍होंने कुर्‍हे पानाचे के तलाठी कार्यालय में प्रकरण पेश किया था. इस मामले में भुसावल मंडल अधिकारी योगिता पाटिल ने कमियां निकालकर शिकायतकर्ता को भुसावल तहसील कार्यालय के कोतवाल रवींद्र धांडे से मिलने के लिए कहा था.

 

मंडळ अधिकारी योगिता पाटिल के कहने के मुताबिक शिकायतकर्ता कोतवाल रवींद्र धांडे से मिले.
इस दौरान धांडे ने शिकायतकर्ता से कहा कि मैं आपके 7/12 के उतारा पर नाम मंडल अधिकारी योगिता पाटिल से डलवाता हूं.
यह कहते हुए 15 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी. इसे लेकर शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो से शिकायत कर दी.
शिकायत की गवाहों के सामने जांच की गई तो धांडे ने शिकायतकर्ता से पहले 15 हजार व समझौते के
बाद 12 हजार रुपए की रिश्‍वत मांग कर यह रकम हरीश ससाणे को देने के लिए कहा.

 

सरकारी गवाह के सामने रवींद्र धांडे के लिए हरीश ससाणे ने शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपए की रिश्‍वत ली.
इस दौरान उसे रंगेहाथों पकड लिया गया. धांडे और ससाणे के खिलाफ भुसावल शहर पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया है.

 

यह कार्रवाई नाशिक परिक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलकर, अपर पुलिस अधीक्षक एन.एन. न्याहलदे,
पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पवार के मार्गदर्शन में जलगांव के एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो के पुलिस निरीक्षक संजोग बच्छाव,
सहायक पुलिस उप निरीक्षक दिनेश सिंह पाटिल, पुलिस नाईक बालू मराठे, पुलिस कांस्‍टेबल प्रदीप पोल,
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेश पाटिल, पुलिस हवलदार अशोक अहिरे, पुलिस हवलदार सुनील पाटिल,
पुलिस हवलदार रवींद्र घुगे, महिला पुलिस हवलदार शैला धनगर, पुलिस नाईक जनार्दन चौधरी,
पुलिस नाईक किशोर महाजन, पुलिस नाईक सुनील पाटिल, पुलिस कांस्‍टेबल राकेश दुसाने,
सचिन चाटे, अमोल सूर्यवंशी और प्रणेश ठाकुर की टीम ने की.

 

Web Title :- Nashik-Jalgaon-Bhusawal ACB Trap | Nashik Anti-Corruption Bureau: Jalgaon- Bhusawal Tahsil Office – 12,000 bribe case Kotwal and other one is on ‘radar’

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime News | पुणे-चंदननगर क्राईम न्यूज : तुम्हारे बिजनेस को बर्बाद कर दूंगा! सुपरवाइजर ने मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

Pune Mandai Shop Rent Hiked | मंडी के गालों के लिए 32 रुपए की बजाए साढ़े आठ सौ किराया

You might also like
Leave a comment