पुणे मनपा के उपचुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों ने किया नामांकन 

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – पुणे मनपा के प्रभाग 1 अ (कलस-धानोरी) का उपचुनाव तथा मनपा में शामिल नए क्षेत्र के बनाए प्रभाग 42 अ और 42 ब (फुरसुंगी-लोहगांव) के लिए चुनाव हो रहा है। 23 जून को हो रहे चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल किए गए। प्रभाग 1 अ से 12, प्रभाग 42 अ से 24 तथा प्रभाग 42 ब से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इन नामांकनों की जांच शुक्रवार 7 जून को होगी। चुनाव अधिकारी विजय दहिभाते ने यह जानकारी दी। इस उपचुनाव में भाजपा-शिवसेना तथा एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे है।

प्रभाग नंबर 1 अ (कलस-धानोरी) एससी महिला के लिए आरक्षित है। पूर्व नगरसेविका किरण जठार का जाति जांच सर्टीफिकेट खारीज होने के बाद यहां फिर से चुनाव लिया जा रहा है। वहीं। पुणे मनपा में शामिल नए गांवों के बाद एक नया प्रभाग बनाया गया है। जहां दो नगरसेवक होंगे। नए प्रभाग 42 अ (साधारण पुरूष) व 42 ब (साधारण महिला) के लिए आरक्षित है। गुरुवार को नामांकन दाखिल किए गए। प्रभाग 1 अ से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। प्रमुख दलों के उम्मीदवारों में भाजपा से ऐश्वर्या जाधव ने नामांकन दाखिल किया है, जिन्होंने पिछला चुनाव एनसीपी के टिकट पर लड़ा था। भाजपा ने विकल्प के रूप में उषा सरोदे का भी नामांकन दाखिल किया है। यहां से एनसीपी की ओर से रेणुका हुलगेश चलवादी ने नामांकन दाखिल किया है। रेणुका चलवादी ने पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। भारिप-बहुजन महासंघ की ओर से रोहिणी टेकाले ने नामांकन दाखिल किया है।

प्रभाग नंबर 42 अ से 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है। यहां से शिवसेना के उल्हास शेवाले तथा एनसीपी के गणेश ढोरे ने नामांकन दाखिल किया है। एनसीपी ने विकल्प के रूप में संजय हरपले का नामांकन दाखिल किया है। प्रभाग नंबर 42 ब से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है। भाजपा की अश्विनी पोकले तथा एनसीपी की आशा बेनकर ने नामांकन दाखिल किया है। एनसीपी ने विकल्प के रूप में भाग्यश्री कामठे का भी नामांकन दाखिल किया है।
उम्मीदवारों के नामांकनों की जांच शुक्रवार 7 जून को होगी। मतदान 23 जून को होगा तथा मतगणना दूसरे दिन 24 जून को होगी।

You might also like
Leave a comment