शहर में अब केवल 13 कंटेन्मेंट ज़ोन

0

पुणे, 4 नवंबर – शहर में अब कंटेन्मेंट ज़ोन की संख्या घटा दी गई है. एक वक्त था जब कंटेन्मेंट ज़ोन की संख्या सौ पार कर गई थी. अब यह संख्या 13 पर आ गई है. नये मायक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन की पुनर्रचना की गई है. बुधवार को मनपा प्रशासन ने सूक्ष्म प्रतिबंधित क्षेत्रों (मायक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन ) की सूची जारी की है.

पुणे मनपा के सूक्ष्म प्रतिबंधित क्षेत्र (मायक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन) के संदर्भ में नया आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को इसमें शामिल किया गया है. नई सूची में शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र कसबा पेठ, गुरुवार पेठ, महात्मा फुले पेठ, घोरपड़े पेठ, आंबेगांव बुद्रुक 15, 16, चंद्रांगण सोसायटी, सिल्वर पार्क सोसायटी परिसर, कात्रज, संतोषनगर, वानवड़ी एस.आर.पी.एफ, लोहगांव, संतनगर, आदर्शनगर, पोरवाल बस्ती, निंबालकर कॉलोनी, स्प्रिंग सोसायटी, फुरसुंगी, भेकराई नगर, गोंधलेनगर, ससाणे नगर, कोथरूड, पोस्टमैन कॉलोनी, शास्त्रीनगर, पी.एम.सी. कॉलोनी, सागर कॉलोनी, न्यू लोकमान्य कॉलोनी, सुतारदरा क्षेत्र शामिल है.

नये तैयार किये गये मायक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन में मेरा घर मेरा परिवार मुहिम के तहत घर-घर सर्वेक्षण, जांच और इलाज उपलब्ध कराया जाता है. शहर में मनपा के कोविड केयर सेंटर के साथ सभी हॉस्पिटल्स में कोविड के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जम्बो कोविड सेंटर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से कम हो गई है. मनपा प्रशासन ने बताया कि इसलिए मायक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन की संख्या घटाने का निर्णय लिया गया. इसके बावजूद नागरिक अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए मास्क, हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. कोरोना संक्रमण के तीव्र या हल्के लक्ष्ण दिखने पर तुरंत जांच कराकर डॉक्टर से इलाज शुरू करवाने की अपील मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है.

You might also like
Leave a comment