हिंदुस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 10000 के पास, जानें आपके राज्य में क्या है हाल

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – हिंदुस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गयी है। यह संख्या अब 10 हजार के पास नजर आ रहा है। इसे अब जल्द रोकने की जरुरत है वरना बाद में हालात अमेरिका, स्पेन, इटली जैसे हो सकते है। मौजूदा समय में भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 9240 है। जबकि मरने वालों की संख्या 332 तक पहुंच गयी है। जिसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आये है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 221 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। यहाँ अब तक कुल मरीजों की संख्या 1982 है जबकि 149 की मौत हो चुकी है। कोरोना के इस खतरे को देखते हुए भारत में 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। हालांकि तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए इसे अभी और आगे बढ़ाने के बात कही जा रही है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब ने पहले ही लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कह दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा कर सकते हैं।

इन तीन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना –
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में तीन राज्य ऐसे भी हैं, जिनमें कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर गई है। ये राज्य हैं तमिलनाडु , महाराष्ट्र और दिल्ली हैं।

जानें आपके राज्य में क्या है हाल –

image.png
image.png

You might also like
Leave a comment