पाकिस्तान प्लेन क्रैश : विमान के मलबे से मिले 30 मिलियन, सब रह गये हैरान, अब होगी जांच

0

कराची : समाचार ऑनलाइन – पिछले दिनों दुर्घटनाग्रस्त हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान के मलबे से लगभग 30 मिलियन रुपये नकदी मिले हैं। मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं और बचाव अधिकारियों को विमान के मलबे से विभिन्न देशों के लगभग 30 मिलियन मिले हैं जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। आगे उन्होंने कहा कि इस बात के जांच के आदेश दिये गये हैं कि हवाई अड्डे की सुरक्षा और सामान के स्कैनर के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कैसे निकाली गई। मलबे में दो बैग मिले हैं जिनसे ये राशि बरामद की गई। शवों और उनके सामान की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

पहचान के बाद सामान जिन यात्रियों के हैं, उनके परिजनों या रिश्तेदारों को सौंप दिए जाएंगे। अधिकारी के अनुसार 97 में से 47 शवों की पहचान कर ली गई है। 43 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। गौर हो कि लाहौर से कराची जा रहा एयरबस ए320 विमान पिछले शुक्रवार को जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 97 लोग मारे गए थे।

इसके अलावा मलबे से विदेशी विशेषज्ञों के एक दल ने कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर खोज निकाला है। विदेशी विशेषज्ञों के 11 सदस्यीय दल ने गुरुवार को घटनास्थल का दौरा किया और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर खोज निकाला जो जांच में एक महत्वपूर्ण साक्ष्य होगा। इस दल में एयरबस कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल थे। कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर ऐसा उपकरण होता है जो पायलट के हेडसेट के माइक्रोफोन तथा ईयरफोन के ऑडियो संकेतों को रिकॉर्ड करता है और उन्हें सुरक्षित रखता है। यह हादसों की जांच में मददगार होता है।

पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने बताया कि हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 22 जून को संसद के समक्ष पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से होगी और कुछ भी गोपनीय नहीं रखा जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा।

You might also like
Leave a comment