सिनेमा हॉल्स को दर्शकों का इंतजार

0

पुणे, 23 नवंबर – शहर के सिनेमा हॉल को शुरू हुए अब सप्ताह बीत गए है लेकिन सिनेमा हॉल को अभी भी दर्शको का इंतजार है। शहर के सिनेमा हॉल की समीक्षा करे तो एक फिल्म में चार से पांच दर्शक ही दिख रहे है। नई अच्छी फिल्म नहीं आने की वजह से यह स्थिति दिख रही है। अगले सप्ताह कुछ नई फिल्म प्रदर्शित होने के बाद दर्शक की भीड़ बढ़ने का विश्वास सिनेमा हॉल मालिकों को है ।

शहर के अधिकांश सिनेमा हॉल 15 नवंबर से शुरू हो गया है। हर दिन हिंदी और इंग्लिश के 7 से 8 शो चलाये जा रहे है। इसकी तुलना में आने वाले दर्शकों की संख्या बेहद कम है। शुक्रवार और शनिवार को पुणे के कुछ सिनेमा हॉल में एक शो में 11,12,9,10 जैसी संख्या में दर्शक फिल्म देखने आये थे। वीकेंड में भी दर्शकों ने फिल्म देखने से मुंह मोड़ रखा है।

सिनेमा हॉल मालिकों को लगता है कि यह समय थोड़ा कठिन है। लेकिन फिर भी दर्शक फिल्म देखने आये इसलिए शो को शुरू रखा गया है। सिनेमा हॉल में सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। सिनेमा हॉल मालिकों का कहना है कि दर्शक बिना घबराये फिल्म देखने आये। ऐसा कहा जा रहा है कि जब तक बड़े बैनर की फिल्म नहीं आती है तब तक दर्शक फिल्म देखने नहीं आएंगे। सिनेमा हॉल मालिक नई फिल्म के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे है।

सफाई का पूरा ध्यान
सिनेमा हॉल शुरू होने के एक सप्ताह के बाद कुछ सिनेमा हॉल का निरिक्षण किया गया। इनमे सिटी प्राइड, आईनेक्स, पीवीआर जैसे मल्टीप्लेक्स में सफाई की उत्तम व्यवस्था नज़र आई। सिनेमा हॉल के खिड़की से लार स्क्रीन तक सब जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

You might also like
Leave a comment