दूर की सोच….मोदी ने चीन छोड़ रहे उद्योगपतियों के लिए बिछाया रेड कार्पेट, जमीन पहले से तैयार

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई यूं ही नहीं मुरीद। परिस्थितियों को भांपने में वे माहिर माने जाते हैं। कोरोना से मचे कोहराम के बीच चीन में रचे-बसे उद्योगपतियों की मंशा उन्होंने भांप ली है। यही कारण है कि अपना देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश पर इलेक्ट्रिकल, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल डिवाइसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स, हैवी इंजीनियरिंग, सोलर इक्विपमेंट, फूड प्रोसेसिंग, केमिकल और टेक्सटाइल के क्षेत्र में काम कर रहे ‘महारथियों’ को चीन, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया से भारत आने को रिझा रहा है।

संबंधित देशों के भारतीय दूतावासों को कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नामीगिरामी जमी-जमाई कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए उन्हें जमीन के अलावा, बिजली, पानी और सड़क की भी भरपूर व्यवस्था कर ऐसा फार्मूला तैयार किया जा रहा है जिससे वे आकर्षित हो सकें। वैश्विक स्तर पर भारत को उद्योग-धंधे के लिए एक उत्कृष्ट डेस्टिनेशन माना जाए।

देश में की गई भूमि चिन्हित : देशभर में 4 लाख 61 हजार 589 हेक्टेयर भूमि को अब तक नए उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए चिन्हित किया जा चुका है। इसमें से गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश की वो 1 लाख 15 हजार 131 हेक्टेयर वो भूमि भी शामिल हैं जिन्हें इंडस्ट्रीज स्थापित करने के लिए ‘मार्क’ किया गया है।

You might also like
Leave a comment